
अगर खोया है तू कि कोई ढूँढे तुझे
तो ले निकला हूँ मैं तेरी खोज में
अगर खोया है तू कि ख़ुद को ढूँढ सके
तो ले मैं यहीं बैठा हूँ तेरे सदके
~
और जब मिल जाये अपना पता और निशान
तो चले आना बताने, बन फ़ुरसत-ए-मेहमान
कि वो जो तुझ को मिला और वो जो मुझ को मिला
किस से इश्क़ करें और किस से गिला
~